Lucknow Viral Video: इंटर कॉलेज छात्र बना ब्लैकमेलिंग का शिकार, पिस्टल लूट कांड में ₹1.40 लाख और जेवर हड़पे
लखनऊ में Lucknow Viral Video का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोमतीनगर स्थित मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज के 10वीं कक्षा के छात्र को उसके ही सीनियर ने ब्लैकमेल किया। पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे नशा करवाकर वीडियो रिकॉर्ड किया गया और फिर उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार वसूली की गई।
आरोपियों ने छात्र से पहले ₹1.40 लाख नकद ऐंठ लिए और बाद में 45 ग्राम तक के सोने के जेवर भी हड़प लिए। पीड़ित की मां को जेवर गायब होने पर पूरी आपबीती का पता चला।
पिस्टल दिखाकर धमकाया
इस पिस्टल लूट कांड में आरोपी छात्र और उसके साथी नाबालिग को पिस्टल दिखाकर डराते थे। कई बार जबरन हुक्का पिलाया गया और एटीएम से पैसे निकलवाए गए। इस दौरान हर बार वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की गई।
धीरे-धीरे फंसता गया छात्र
आरोपियों ने पहले दोस्ती की, फिर नशे की लत और वीडियो के जरिए डराकर पीड़ित को अपने जाल में फंसा लिया। नकद रकम देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई। धीरे-धीरे सोने की चेन, कंगन और सिक्के तक आरोपी हड़पते रहे।
शिकायत पर जांच शुरू
पीड़ित छात्र के परिवार ने लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) को तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया है। शिकायत में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। परिवार का कहना है कि अगर समय रहते इन किशोर अपराधियों पर रोक नहीं लगी तो वे आगे चलकर किसी बड़े अपराध में शामिल हो सकते हैं।