Lucknow News: UP STF ने 75 लाख की अवैध शराब पकड़ी, यूरिया की बोरियों में छिपाकर बिहार भेजी जा रही थी
लखनऊ में UP STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।यह शराब यूरिया खाद की बोरियों के बीच ट्रक में छिपाकर हरियाणा से बिहार चुनाव में खपाने के लिए भेजी जा रही थी।एसटीएफ टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी बताया गया है।
हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब, ट्रक में बने थे गुप्त चैम्बर
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार के लिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।इस पर एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने जांच शुरू की और शनिवार को कंटेनर ट्रक (UP17 BM 3466) को पकड़ने की योजना बनाई।पुलिस के मुताबिक, यह ट्रक असली नंबर HR69 B 7733 का था, जिसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
टीम ने ओमेक्स कट, कल्ली पश्चिम, किसान पथ थाना पीजीआई क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को रोका।जांच के दौरान ट्रक के गुप्त चैंबर में यूरिया की बोरियों के बीच 575 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।बरामद खेप की कीमत करीब ₹75 लाख बताई गई है।
बिहार चुनाव में खपाई जानी थी शराब
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह खेप एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह की है, जो हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब बिहार भेजता है।
यह गिरोह बिहार चुनाव के दौरान शराब की खपत बढ़ने के मद्देनज़र यह बड़ी खेप भेज रहा था।
ट्रक में दो हिस्से बनाए गए थे —
एक भाग में चंडीगढ़ से लोड यूरिया खाद,
दूसरे में छिपाकर रखी गई शराब।
यह खेप दरभंगा (बिहार) में गिरोह के सदस्यों को सौंपी जानी थी।
ड्राइवर को एक चक्कर पर ₹1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता था।
एसटीएफ की कार्रवाई में एक गिरफ्तार, जांच जारी
एसटीएफ ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पीजीआई पुलिस को सौंप दिया है।बरामद मोबाइल की जांच से गिरोह के नेटवर्क और अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि यह गिरोह हरियाणा, पंजाब और बिहार के बीच सक्रिय तस्करी रैकेट चला रहा था।








