लखनऊ यूनिवर्सिटी विवाद: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्रों ने VC ऑफिस में ताला जड़ दिया और एक घंटे तक नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में एडमिशन में धांधली और पैसों का खेल लगातार जारी है।
छात्र नेताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी में ₹50 हजार से ₹1 लाख तक का स्लैब बनाकर एडमिशन दिए जाते हैं। इस कारण मेरिट वाले छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाता और उन्हें मायूसी झेलनी पड़ती है।
NSUI की मांग: कर्मचारियों पर कार्रवाई और जांच बैठाई जाए
प्रदर्शनकारी छात्रों ने VC ऑफिस के बाहर धरना दिया और आरोप लगाया कि एडमिशन सेल के कर्मचारी धांधली में शामिल हैं। NSUI नेताओं का कहना है कि जब तक दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई और जांच नहीं होगी, तब तक विरोध जारी रहेगा।
छात्र नेता ने कहा कि यह खेल लंबे समय से चल रहा है। एडमिशन में 25% से 50% तक का स्लैब बनाकर घूस ली जाती है और कर्मचारियों में बांटा जाता है। इसका सीधा नुकसान गरीब और किसान परिवारों के बच्चों को उठाना पड़ता है।
धांधली के खिलाफ मुहिम तेज होगी
NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो एडमिशन घोटाले के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि हमारे पास धांधली के सबूत मौजूद हैं और हम इस मामले को पूरे प्रदेश में उठाएंगे।








