लखनऊ: 6 साल की बच्ची से हैवानियत की कोशिश नाकाम, शराब के नशे में आरोपी बेहोश हुआ
लखनऊ में एक 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया। बच्ची के रिश्तेदारी में शामिल एक व्यक्ति ने उसे कबाब रोल खिलाने और ई-रिक्शा से घुमाने के बहाने घर से बाहर ले जाकर जंगल में पहुंचाया। गनीमत रही कि आरोपी शराब के नशे में बेहोश होकर सो गया, जिस कारण बच्ची किसी बड़े अपराध की शिकार होने से बच गई।
बच्ची लापता हुई तो पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी
गुडंबा थाना क्षेत्र में रहने वाली बच्ची 7 दिसंबर की शाम अचानक घर से लापता हो गई। परिवार ने आसपास खोजा लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पिता ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके में व्यापक खोज शुरू की, लेकिन बच्ची का सुराग नहीं मिला।
कुकरैल जंगल में रात 3:30 बजे मिली बच्ची
8 दिसंबर तड़के करीब 3:30 बजे एक राहगीर कुकरैल जंगल के पास से गुजर रहा था। उसे जंगल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि बच्ची जमीन पर रो रही थी और उसके पास एक युवक नशे में सोया हुआ था। साथ ही एक ई-रिक्शा खड़ा था। राहगीर तुरंत बच्ची को पास की पुलिस चौकी ले गया।
बच्ची ने सुनाई पूरी घटना
पुलिस और परिजनों को बच्ची ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार उसे कबाब रोल खिलाने ले गया। इसके बाद उसने शराब पी और ई-रिक्शा से कुकरैल जंगल ले गया, जहां उसने अशोभनीय हरकतें शुरू कीं। नशा चढ़ने के कारण आरोपी वहीं सो गया जिससे बच्ची बच गई।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने बच्ची से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह बच्ची को गलत इरादे से जंगल ले गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अविवाहित है और पिछले दो वर्षों से बच्ची के घर के पास रहता था, जिसके चलते उसका परिवार में आना-जाना था।
बच्ची ने दिखाई हिम्मत
बच्ची अपने घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुई। परिवार ने बताया कि बच्ची ने काफी हिम्मत दिखाई। यदि वह डरकर गहरे जंगल में चली जाती, तो खोज पाना मुश्किल हो सकता था और वन्यजीव भी खतरा बन सकते थे।








