लखनऊ हादसा: ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी, पैर आधा कट गया
लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग राम सनेही को टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन एक पैर आधा कटकर अलग हो गया।
टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और उसमें आग लग गई। सड़क पर बाइक धू-धू कर जल रही थी और हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पैर कटने के बाद घायल व्यक्ति उठने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह गिर पड़ा।
राहगीरों और पुलिस की मदद
हादसे के बाद राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल को सड़क पर लिटाया। सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और उसे गोसाईंगंज अस्पताल भेजा। वहां से गंभीर हालत में PGI ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
ट्रक ड्राइवर फरार
हादसा पूर्वांचल ढाल, लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुआ। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हाईवे पर इसके चलते जाम लग गया। हादसे में इस्तेमाल हुआ ट्रक टाटा कंपनी का, नंबर UP 21 BN 3596, मुरादाबाद का पंजीकृत है।