
लखनऊ ट्रक हादसा मंगलवार तड़के उस समय हुआ जब देवा रोड किसान पथ ओवरब्रिज के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के चालक समेत कुल तीन लोग नीचे दबकर फंस गए।
हादसे की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। करीब सुबह 4:40 बजे एफएसओ राम कुमार रावत को जानकारी मिली कि किसान पथ सोहरा देवा रोड पर ट्रकों की टक्कर में कई लोग दबे हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन हजरतगंज से एमडीआरवी लेकर चालक ओंकार नाथ राव मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्य से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों ट्रकों को सड़क से हटाया जा चुका है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए किसान पथ पर ट्रैफिक प्रभावित रहा।
सड़क हादसे में पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक के नीचे दबे शव को बाहर निकाला। घटना में तीनों युवक शाहजहांपुर के निवासी पाए गए।
हादसे में चालक महिपाल सिंह, निवासी निवाजपुर, शाहजहांपुर और शैलेंद्र सिंह, निवासी रोजा मिल, शाहजहांपुर, को गंभीर हालत में फंसे हुए पाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को तुरंत रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
वहीं, तीसरे चालक संदीप सिंह, निवासी निवाजपुर, शाहजहांपुर, की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
फायर टीम ने शव को निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया।