
राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह बच्चे की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। कैसरबाग थाना क्षेत्र के फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी में 7 वर्षीय फहद खेलते समय ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आ गया। साथियों के शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी पहुंचे और बच्चे को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फहद की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रांसफार्मर की जाली कई दिनों से खुली थी। शिकायत के बावजूद लाइनमैन ने लापरवाही बरती, जिसका खामियाजा एक मासूम को जान देकर चुकाना पड़ा। मृतक फहद अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी बॉल ट्रांसफार्मर के पास चली गई और गेंद उठाते समय वह उसमें चिपक गया। इस हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।