Lucknow News: चलती ट्रेन में महिला को लेबर पेन, चारबाग स्टेशन पर जुड़वां बच्चों को जन्म — रेलवे स्टाफ ने किया चमत्कार
चलती ट्रेन में अचानक शुरू हुई प्रसव पीड़ा
Lucknow Charbagh Railway Station News: गुरुवार 30 अक्टूबर को अवध आसाम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15910) में समस्तीपुर निवासी अपने परिवार के साथ लालगढ़ से समस्तीपुर की ओर यात्रा कर रही थीं।ट्रेन जब लखनऊ पहुंचने के करीब थी, तभी अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार ने घबराकर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर मदद मांगी।
रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल से शुरू हुआ राहत अभियान
हेल्पलाइन कॉल मिलते ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कार्यालय सक्रिय हो गया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के निर्देशन में एक आपात मेडिकल टीम गठित की गई।RPF महिला सिपाहियों, डॉक्टरों और इमरजेंसी मेडिकल रूम (EMR) को तुरंत सतर्क किया गया।चारबाग स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही संपूर्ण मेडिकल इंतजाम कर लिए गए थे।
एम्बुलेंस पहुंचने से पहले स्टेशन पर कराया गया सुरक्षित प्रसव
जैसे ही ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची, रेलवे की महिला डॉक्टर टीम ने हीरा देवी को उतारकर प्राथमिक जांच की।महिला की स्थिति गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुलाया गया, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही प्रसव का समय आ गया।मौके पर मौजूद रेलवे डॉक्टरों और RPF की महिला सिपाहियों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्टेशन परिसर में ही सुरक्षित प्रसव कराया।जुड़वां बच्चों — एक बेटा और एक बेटी — को जन्म दिया।यह दृश्य देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने तालियां बजाकर खुशी जताई।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




