Lucknow Train Update: 50 से ज्यादा ट्रेनों को नए स्टॉपेज, सोनपुर बना बड़ा हॉल्ट सेंटर
Indian Railways ने लखनऊ रूट की यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब छपरा, रक्सौल, सीतामढ़ी, जयनगर, गोरखपुर, सहरसा, बलिया, बरौनी, अजमेर, अमृतसर, काठगोदाम और आनंद विहार टर्मिनस जैसी जगहों से होकर गुजरने वाली 50 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को अतिरिक्त छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज मिलेगा।
यह बदलाव विशेष रूप से Lucknow से कनेक्टेड ट्रेनों की Regional Connectivity को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। इससे नजदीकी यात्रियों को भी अब आसानी से ट्रेन सुविधा मिलेगी।
प्रमुख ट्रेनों के नए स्टॉपेज इस प्रकार हैं:
14017/14018 रक्सौल–आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
घोड़ासहन, बैरगनिया और रून्नीसैदपुर पर रुकेगी।14649/14650 जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस
पंडौल और सोनपुर पर मिलेगा नया ठहराव।14005/14006 सीतामढ़ी–आनंद विहार एक्सप्रेस
परमानंदपुर, नयागांव और अवतारनगर में रुकेगी।18181/18182 टाटानगर–थावे एक्सप्रेस
तेघरा, कर्पूरीग्राम और सोनपुर में मिलेगा स्टॉपेज।15047/15048 कोलकाता–गोरखपुर एक्सप्रेस
सोनपुर स्टेशन पर नया स्टॉप।13105/13106 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस
नयागांव और अक्षयवट राय नगर पर रुकेगी।15715/15716 किशनगंज–अजमेर एक्सप्रेस
सोनपुर को मिला नया हॉल्ट।
Indian Railways ने Sonepur Junction को अब बड़ा हॉल्ट सेंटर बना दिया है। यहां 20 से ज्यादा ट्रेनों का नया स्टॉपेज जोड़ा गया है। जिन ट्रेनों को सोनपुर में नया ठहराव मिला है, उनमें शामिल हैं:
अमृतसर एक्सप्रेस
अजमेर एक्सप्रेस
आनंद विहार एक्सप्रेस
गोरखपुर एक्सप्रेस
काठगोदाम एक्सप्रेस
आजमगढ़ एक्सप्रेस