Lucknow Tragedy: शादी से 6 दिन पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, दो दोस्तों की भी जान गई
राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी से सिर्फ 6 दिन पहले दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उसके दो दोस्तों की भी मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
शादी की शेरवानी और जोड़ा खरीदने के बाद हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, युवक अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त था। हादसे से कुछ घंटे पहले ही उसने अपनी शेरवानी और शादी का जोड़ा खरीदकर घर में रखा था। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से उन्नाव के एक मेले में जाने के लिए निकला था। रास्ते में सड़क पर बने गड्ढे की वजह से दोनों बाइकें फिसल गईं और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो बाइकों के फिसलने से तीन युवकों की मौत
चारों दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर उन्नाव की ओर जा रहे थे। मेले के ग्राउंड से लगभग 10 किलोमीटर पहले सड़क के खराब हिस्से में गड्ढों के कारण दोनों बाइकें एक साथ फिसल गईं। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर पानी सूखने के बाद गड्ढे गहरे हो गए थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया।
मंगेतर और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां चल रही थीं, रिश्तेदार जुटने लगे थे, और बारात निकलने में केवल छह दिन बाकी थे। अर्थी उठते ही मंगेतर बिलखकर रोने लगी। जिस हाथ में मेहंदी लगनी थी, उसी हाथ से उसने अपने होने वाले पति की अर्थी को विदा किया। पूरा गांव मातम में डूब गया।
गांव में एक साथ तीन अर्थियां पहुंचीं
हादसे के बाद गांव में एक साथ तीन शव पहुंचने से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की आंखें नम थीं। करीब 800 से अधिक लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और हर कोई यही कहता रहा — “जिस शादी में खुशियां होनी थीं, वहां मातम छा गया।”








