लखनऊ में भारत स्काउट-गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी और 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी समारोह की वजह से PGI और आसपास के इलाकों में आज से कई रूट बदले गए हैं। ये कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा और भीड़ नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने 9 मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।ट्रैफिक पुलिस ने साफ सलाह दी है कि यात्री घर से निकलने से पहले डायवर्टेड रूट की लिस्ट जरूर देख लें, ताकि मार्ग में परेशानी न हो।
लखनऊ के 9 डायवर्जन रूट्स — नया मार्ग कौन-सा?
सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा → सेक्टर-19 चौराहा (पिपरीखेड़ा) बंद
नया मार्ग:
सेक्टर-14 नहर पुल → सेक्टर-12 नहर पुल → ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वर खेड़ा) → चिरैयाबाग → तेलीबाग / नहर रोड → कालिंदी पार्क मोड़
सेक्टर-19 चौराहा → सेक्टर-16 सपना इंक्लेव/सेक्टर-15 (बंद)
नया मार्ग:
सेक्टर-19 → सेक्टर-14 नहर पुल → उतरठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग → वृंदावन सेक्टर-7C → तेलीबाग
सेक्टर-16 (सपना इंक्लेव) तिराहा → सेक्टर-15 / कार्यक्रम स्थल (बंद)
नया मार्ग:
सेक्टर-16 → ट्रॉमा सेंटर → सेक्टर-17 नहर पुल → आवास विकास गेट → PGI तिराहा
सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) → सपना इंक्लेव/सेक्टर-19 (बंद)
नया मार्ग:
सेक्टर-18 → सेक्टर-17 वृंदावन योजना → कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड
सेक्टर-12 चौराहा → सेक्टर-15 / कार्यक्रम स्थल (बंद)
नया मार्ग:
सेक्टर-12 → ज्ञान सरोवर नहर पुल → चिरैयाबाग → तेलीबाग / नहर रोड → कालिंदी पार्क मोड़
ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वर खेड़ा) → सेक्टर-11/12/15 (बंद)
नया मार्ग:
ज्ञान सरोवर नहर पुल → चिरैयाबाग → तेलीबाग / नहर रोड → कालिंदी पार्क मोड़
सेक्टर-08 वृंदावन शहीद पथ अंडरपास → सेक्टर-10/15 (बंद)
नया मार्ग:
सेक्टर-8 → उतरठिया अंडरपास → उतरठिया रेलवे स्टेशन रोड → तेलीबाग
कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस शिव मंदिर तिराहा → सेक्टर-18/15 (बंद)
नया मार्ग:
शिव मंदिर तिराहा → CNG पंप → मस्जिद तिराहा → हिमालयन अपार्टमेंट पीछे → सेक्टर-16 नहर पुल → PGI
कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस गेट → ट्रांजिट हॉस्टल (बंद)
नया मार्ग:
पुलिस लाइंस गेट → बाबूखेड़ा गांव → हिमालयन अपार्टमेंट पीछे → सेक्टर-16 नहर पुल → PGI








