राजधानी लखनऊ के मानक नगर और कृष्णा नगर इलाकों में एक महिला और पुरुष चोरों की जोड़ी ने दहशत फैला रखी है। ये शातिर चोर अब तक तीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
ताजा मामला 16 जुलाई का है, जब एक महिला ज्वेलरी शॉप से लौट रही थी, तभी चोरों ने मौका देखकर स्कूटी की डिग्गी से लाखों रुपये की हीरे की अंगूठी पार कर दी। यह घटना मानक नगर क्षेत्र की है और पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
CCTV फुटेज में दिखे दोनों आरोपी:
महिला-पुरुष चोरों की जोड़ी को तीन अलग-अलग लोकेशनों की CCTV फुटेज में देखा गया है।
चोरी के तरीके से साफ है कि दोनों ने पहले रैकी की थी और फिर शातिर अंदाज़ में वारदात को अंजाम दिया।
मानक नगर, कृष्णा नगर और एक अन्य क्षेत्र में समान पैटर्न से हुई चोरी, जिससे साफ है कि यह कोई संगठित गैंग हो सकता है।