
लखनऊ क्राइम न्यूज: सुशांत गोल्फ सिटी में चकबंदी अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या या आत्महत्या?
उत्तर प्रदेश चकबंदी निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिंह (52) की संदिग्ध हालात में मौत से लखनऊ में सनसनी फैल गई है। बुधवार शाम उनका खून से लथपथ शव सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित शहीद पथ के पास एक प्लॉट के कमरे में मिला, उनके दाहिने हाथ में एक रिवॉल्वर थी। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है, जबकि परिवार वालों ने इसे हत्या बताया है।
लखनऊ -डीसीपी साउथ
राजकुमार सिंह, जो आशियाना सेक्टर-जे में रहते थे, चकबंदी निदेशालय मुख्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत थे। बुधवार सुबह वह अपने ड्राइवर केशव राम यादव (निवासी अंबेडकरनगर) के साथ घर से निकले। पहले वे अंसल में अपने मित्र एल.एन. ओझा के फ्लैट पर पहुंचे, फिर दोपहर 1 बजे शहीद पथ स्थित अपने प्लॉट पर गए। उन्होंने ड्राइवर को कार में रुकने को कहा और खुद कमरे में चले गए।
शाम 5 बजे तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर ड्राइवर कमरे तक गया, जहां उसे राजकुमार सिंह का शव खून से लथपथ मिला, उनके सिर में गोली लगी थी। ड्राइवर ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ DCP साउथ निपुण अग्रवाल , ADCP साउथ,ACP गोसाईगंज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन परिवार का दावा है कि राजकुमार सिंह के पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं था।