लखनऊ: UP STF ने ललितपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए50 हजार रुपये की इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रियंका पिछले छह साल से फरार थी और उस पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है।
रियल एस्टेट कंपनी खोलकर किया करोड़ों का घोटाला
एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि ललितपुर में वांछित और फरार प्रियंका सिंह लखनऊ में छिपी हुई है।
इस पर कोतवाली ललितपुर पुलिस और एसटीएफ ने जानकीपुरम इलाके के बिहार सहारा स्टेट से उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2011 में उसने अपने पति राजेश कुमार सिंह और पांच साथियों — दीपक शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश जायसवाल और विक्रांत त्रिपाठी के साथ मिलकर जेकेबी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की कंपनी खोली थी।
निवेशकों से वसूले करोड़ों, फिर फरार हो गया स्टाफ
कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर हजरतगंज, लखनऊ में और शाखा ललितपुर में संचालित की जा रही थी।कंपनी के एजेंट बनाकर निवेशकों से अनुबंध कराए गए,उनके नाम पर एफडी और खाते खुलवाए गए — फिर एक रात में पूरा स्टाफ कागजात लेकर फरार हो गया।जब निवेशकों को पैसा नहीं मिला, तो ललितपुर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।इस केस में कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था,जबकि प्रियंका सिंह की तलाश लंबे समय से जारी थी।
एसटीएफ ने दी साथियों के ठिकानों पर दबिश
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है औरउसके अन्य साथियों की तलाश में लखनऊ, झांसी और इंदौर में दबिश दी जा रही है।फरारी के चलते प्रियंका पर 50 हजार का इनाम झांसी पुलिस ने घोषित किया था।







