लखनऊ न्यूज़: गोमती नगर के विपुलखंड में बुधवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। समाजवादी पार्टी विधायक कावेंद्र चौधरी के साले कार्तिकेय राज ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी नौकर रामपाल ने दी।
कार्तिकेय रात में परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया। सुबह जब नौकर कमरे की सफाई के लिए गया, तो उसे पंखे में फंदे के सहारे झूलते पाया। आनन-फानन में युवक को उतारा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि
कार्तिकेय राज गोमती नगर के विपुलखंड में रहते थे। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और अंबेडकर नगर में एक होटल का व्यवसाय भी संभाल रहे थे। पिता शोभाराम वर्मा बलिया में जिला पंचायत विभाग में इंजीनियर हैं।
मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम
परिवार और रिश्तेदारों ने बताया कि कार्तिक कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। रिटायर्ड डीआईजी देवेंद्र चौधरी ने कहा कि यह तनाव उनके सुसाइड का मुख्य कारण था।
परिवार और राजनीतिक कनेक्शन
कार्तिकेय की बहन की शादी सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के बेटे कावेंद्र चौधरी से हुई थी। कावेंद्र चौधरी बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा से विधायक हैं।