धर्मांतरण और रेप के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर गैंग की शिकार एक और पीड़िता सामने आई है। कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता ने आज लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में प्रेस वार्ता की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय की मौजूदगी में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ शारीरिक शोषण और जबरन धर्मांतरण किया गया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता हैं। इस दौरान उन्होंने आरोपी की सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ तस्वीर भी दिखाई। गोपाल राय ने बताया कि छांगुर गिरोह ने कई सनातनियों को अपना शिकार बनाया है और धीरे-धीरे सभी मामले सामने आ रहे हैं।
कुशीनगर की पीड़िता ने बताया कि 2017 में जब वह हाई स्कूल की छात्रा थी, तब उसकी मुलाकात बबलू खान उर्फ रफी खान से हुई। उसे उसके घर ले जाकर 3 दिन तक रेप किया गया। इसके बाद नौशाद उर्फ नाटा नवाब और आलमगीर अंसारी ने उसे छांगुर के पास ले जाया। छांगुर ने नशीला पदार्थ और जूठा पान खिलाकर उसके साथ निकाह और धर्मांतरण करवाया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की। लगातार शारीरिक शोषण के बाद उन्हें छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि छांगुर जेल में होने के बावजूद उसके गुर्गे अभी भी बाहर सक्रिय हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सिद्धार्थनगर की पीड़िता लक्ष्मी अग्रहरि ने भी आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या उसके प्रेमी ने करवाई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। उन्होंने बताया कि फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश भी की जा रही है।