Lucknow: बहनों के सुसाइड के बाद पालतू डॉग ‘टोनी’ की भी मौत, आज होगा अंतिम संस्कार
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की आत्महत्या के बाद उनके पालतू डॉग टोनी की भी मौत हो गई। टोनी पिछले एक महीने से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। शनिवार, 27 दिसंबर की सुबह उसकी मौत हुई। परिवार द्वारा आज उसका अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म किया जाएगा।
यह मामला पारा थाना क्षेत्र के दोदा खेड़ा, जलालपुर गांव का है। यहां एक परिवार के साथ रहने वाली दो बहनों ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का डॉग पाल रखा था, जिसका नाम टोनी था। टोनी पिछले 9 सालों से परिवार का हिस्सा था और बहनों का उससे गहरा लगाव था।
परिजनों के अनुसार, टोनी की लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर दोनों बहनें काफी तनाव और डिप्रेशन में थीं। एक महीने से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसी मानसिक दबाव के चलते दोनों बहनों ने 24 दिसंबर को फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली।
फिनायल पीकर घर लौटीं बहनें
घटना वाले दिन दोनों बहनें सामान खरीदने के लिए बाहर गई थीं। कुछ देर बाद घर लौटकर उन्होंने बताया कि उन्होंने फिनायल पी लिया है और मां से कहा कि टोनी को घर से न भगाया जाए, बल्कि उसका इलाज कराया जाए।
अस्पताल ले जाते वक्त एक की मौत, दूसरी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
कुछ ही समय बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजन और पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बहन की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दो दिन बाद डॉग की भी मौत
बहनों की मौत के बाद परिवार टोनी का इलाज करवा रहा था। बहनों की आखिरी इच्छा थी कि टोनी का ख्याल रखा जाए। हालांकि, शनिवार सुबह बीमारी के चलते डॉग टोनी की भी मौत हो गई।








