लखनऊ मोहनलालगंज मर्डर केस: शादी से इनकार पर युवक ने छात्रा की गला काटकर हत्या की
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार को एक छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक छात्रा से पांच साल पहले एक शादी समारोह में मिला था। वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और रिश्ता प्रेम संबंधों तक पहुँच गया। छात्रा ने यह बात अपनी मां को बताई थी और परिवार ने शादी पर सहमति भी दे दी थी।
शक और मारपीट के कारण टूटा रिश्ता
समय के साथ युवक का व्यवहार बदलने लगा। वह छात्रा पर शक करने लगा और अक्सर घर पर आकर उससे मारपीट करता था। कई बार उसका मोबाइल भी तोड़ देता था। परेशान होकर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई और शादी करने से इनकार कर दिया। यही बात युवक को नागवार लगी।
वारदात: बहन के सामने दी खौफनाक मौत
वारदात के दिन छात्रा घर पर अपनी छोटी बहन के साथ अकेली थी। मां काम पर गई हुई थीं। तभी युवक घर पहुंचा। उसने पहले छोटी बहन से छात्रा के बारे में पूछा और फिर सीधे ऊपर गया।
ऊपर पहुंचकर उसने छात्रा से पूछा—“शादी करोगी या नहीं?” और मना करते ही चाकू निकालकर उसका गला काट दिया। छात्रा सीढ़ियाँ उतरते हुए खून से लथपथ गिर पड़ी और लगभग 10 मिनट तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।
योजना बनाकर आया था आरोपी
पड़ोसियों के अनुसार युवक इस बार अपनी बाइक घर से 100 मीटर दूर खड़ी कर आया था, जबकि पहले हमेशा दरवाजे पर ही बाइक खड़ी करता था। यह साफ दर्शाता है कि वह पूरी प्लानिंग के साथ हत्या करने आया था। वारदात के बाद वह भागकर सड़क पर खड़ी बाइक से फरार हो गया।
सोशल मीडिया पर राजनीतिक पद का दावा
आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल में उसने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा स्थानीय पदाधिकारी बताया है। उसके अकाउंट पर कई गाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट की गई हैं और उसके वाहन नंबर भी उसी प्रोफाइल पर मौजूद हैं।
परिवार की स्थिति: पिता की पहले ही हो चुकी थी मौत
छात्रा के पिता की कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद मां अकेले दोनों बेटियों को संभाल रही थीं और नौकरी कर घर का खर्च उठा रही थीं। छात्रा लखनऊ के एक स्थानीय कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी।
वारदात के बाद का माहौल
हत्या की खबर फैलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। मां घर पहुंचते ही बेटी का खून से लथपथ शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने तुरंत शव पोस्टमॉर्टम के लिए देने से इनकार कर दिया और मांग की कि पहले आरोपी को पकड़ा जाए।पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया। आरोपी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।








