लखनऊ में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। कारोबारी अतुल जैन की स्कूटी पर लात मारने वाले संजय यादव का शव मंगलवार सुबह सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। शव के पैर के नाखून उखड़े हुए थे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे।
पुलिस के अनुसार, संजय यादव पर लखनऊ में व्यवसायी की हत्या का आरोप है। पुलिस पिछले 9 दिन से उसकी तलाश कर रही थी। अफसरों ने बताया कि संजय पर लूट के मामले में एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया जाना था।
20 सितंबर को गुडंबा इलाके में कारोबारी अतुल जैन एवी सर्विसेज कंपनी के लिए स्कूटी से घर लौट रहे थे। उस समय संजय यादव और उसके ममेरे भाई ने उनकी चेन लूटने की कोशिश की। अतुल ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन संजय ने उनकी स्कूटी में लात मार दी, जिससे अतुल सड़क पर गिर गए और पिकअप ट्रक से टकरा गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
पुलिस ने संजय के ममेरे भाई को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि संजय फरार चल रहा था। मंगलवार सुबह सीतापुर में शव मिलने के बाद उसकी पहचान हो सकी।