रक्षाबंधन 2025 से पहले लखनऊ में मिठाई फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापेमारी
रक्षाबंधन 2025: लखनऊ में रक्षाबंधन से पहले खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन (FSDA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काकोरी क्षेत्र की श्री राधे उद्योग मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारा। इस लखनऊ मिठाई छापा अभियान में लगभग 7982 किलो नकली व मिलावटी खाद्य सामग्री बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित बाजार कीमत ₹6.55 लाख है।
छापेमारी के दौरान मिठाई फैक्ट्री सीज कर दी गई और करीब 20 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। खाद्य पदार्थों में बिना प्रमाण के स्किम्ड मिल्क पाउडर, मिलावटी तेल, फिटकरी, लिक्विड ग्लूकोज और खांडसारी चीनी पाए गए।
फैक्ट्री से जब्त प्रमुख सामग्री:
फ्रायओला पामोलिन तेल – 2983 किलो (₹4.11 लाख)
लिक्विड ग्लूकोज – 2098 किलो (₹88,116)
स्किम्ड मिल्क पाउडर (हेल्थवेज व माधव ब्रांड) – 1468 किलो (₹80,000+)
रिफाइंड सोया तेल, फिटकरी, चीनी आदि
फैक्ट्री पर रोक और कानूनी कार्रवाई:
एफएसडीए के अनुसार फैक्ट्री खाद्य लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं कर रही थी, इसलिए उत्पादन, स्टोरेज, वितरण और बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है। अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रक्षाबंधन 2025 को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे सिर्फ प्रमाणित और पैक्ड मिठाई ही खरीदें और किसी भी संदिग्ध मिठाई फैक्ट्री की जानकारी तुरंत साझा करें।