Lucknow Rain Impact: बारिश के बाद वायरल फीवर, डायरिया और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा
Lucknow Rain Impact: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब लोगों की सेहत पर भी साफ दिखाई देने लगा है। खासकर लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में वायरल फीवर, डायरिया और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में फिजिशियन चिकित्सकों के पास मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
बारिश और वायरल संक्रमण का कनेक्शन
बीते 3 से 4 दिनों में लगातार बारिश के चलते जलभराव, गंदगी और नमी में इजाफा हुआ है, जो वायरस और बैक्टीरिया को फैलाने का मुख्य कारण बन रहा है। Lucknow Rain Impact के कारण सबसे ज्यादा मामले वायरल फीवर, डायरिया और आंखों के संक्रमण (आई फ्लू) से जुड़े सामने आ रहे हैं।
अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या
लोकबंधु अस्पताल
CMS डॉ. राजीव दीक्षित के अनुसार:
कुल 217 मरीज भर्ती
15 मरीज वायरल फीवर, 26 डायरिया
बीते 24 घंटे में 67 नए मरीज भर्ती
अधिकतर मरीज OPD में इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं
बलरामपुर अस्पताल
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देबाशीष शुक्ला के मुताबिक:
OPD में 150 से ज्यादा बुखार के मरीज रोज
गंदे पानी और बारिश में भीगने से संक्रमण बढ़ रहा
खानपान में लापरवाही रोग बढ़ाने का बड़ा कारण
सिविल अस्पताल, लखनऊ
CMS डॉ. राजेश श्रीवास्तव के अनुसार:
रोजाना 250 से 300 मरीज वायरल और पेट के रोगों से पीड़ित
42 मरीज सीजनल बीमारियों से भर्ती
आई फ्लू, डायरिया और डिहाइड्रेशन के मामले तेज़ी से बढ़े