लखनऊ रेलवे हॉस्पिटल आग: शॉर्ट सर्किट से मचा हड़कंप, दमकल ने 22 मरीजों को सुरक्षित निकाला
लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार तड़के भीषण आग (Lucknow Railway Hospital Fire) लग गई। हादसे से तीन मंजिला बिल्डिंग में घना धुआं भर गया, जिससे मरीजों और स्टाफ का दम घुटने लगा। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, जबकि क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती 22 मरीज फंस गए थे।
फायर अलार्म बजते ही मचा हड़कंप
सुबह लगभग 5:38 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग की टीम 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर पर बने CCTV सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने ग्राउंड फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं सीधे फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गया, जहां CCU वार्ड था।
दमकल कर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
अचानक धुआं भरने से मरीजों और परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर लोग घबरा गए।
अस्पताल स्टाफ और फायर टीम ने मिलकर रैंप और सीढ़ियों के जरिए सभी मरीजों को बाहर निकाला।गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।आग बुझने के बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया।
सर्वर रूम में लगी आग, वायरिंग जलकर खाक
फायर अधिकारियों के अनुसार, सर्वर रूम की वायरिंग पूरी तरह जल गई थी।फायर टीम ने स्मोक गन और एक्सट्रैक्शन फैन की मदद से धुआं बाहर निकाला और भवन को वेंटिलेट किया।करीब एक घंटे के भीतर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




