Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय का निधन, शिवपाल यादव ने जताया शोक
लखनऊ में शिक्षा जगत को गहरा आघात पहुँचा है। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय का देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निधन की खबर मिलते ही लखनऊ स्थित उनके आवास पर शिक्षाविदों, शुभचिंतकों और राजनीतिक हस्तियों का तांता लग गया।
प्रो. निशीथ राय का शैक्षिक सफर लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू हुआ था। वे प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में शिक्षक रहे और लंबे समय से क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी बेटी शची राय लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में अध्यापन कर रही हैं, जबकि बेटा विधू शेखर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में कार्यरत हैं।
निधन की खबर सुनकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आज होगा अंतिम संस्कार
परिवार के अनुसार, प्रो. निशीथ राय का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर बाद लखनऊ में किया जाएगा। उनके निधन से शिक्षा जगत और अकादमिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
