लखनऊ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र का उद्घाटन, 1 हजार से ज्यादा VIP शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ पहुंच रही हैं, जहां वे सुलतानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन में ब्रह्माकुमारीज के राजयोग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगी। इसी के साथ संस्थान का राज्य स्तरीय योग एवं ध्यान कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। उपवन में 1,000 से अधिक VIP मेहमान विशेष योग व ध्यान सत्र में शामिल होंगे।
ब्रह्माकुमारी राधा दीदी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू दोपहर 12 बजे राजयोग ध्यान शिविर का शुभारंभ करेंगी। यह कार्यक्रम समाज में बढ़ते तनाव, अविश्वास और मानसिक अस्थिरता के बीच ध्यान, आध्यात्मिक जागरण और सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। संस्था के सेवा केंद्र न केवल भारत, बल्कि दुनिया के कई देशों में सक्रिय हैं।
कार्यक्रम स्थल पर ब्रह्माकुमारीज सदस्यों का जुटान
गुलजार उपवन में देशभर से आए ब्रह्माकुमारीज सदस्यों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। अधिकांश प्रतिभागी सफेद वस्त्र पहने हुए हैं और योग पंडाल में अपनी सीटों पर बैठकर कार्यक्रम की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रपति के मंच के सामने मथुरा से आए कलाकार रासलीला की प्रस्तुति दे रहे हैं, जिससे माहौल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग में डूब गया है।
1000+ VIP मेहमानों का आगमन, खास अतिथियों के लिए विशेष प्रबंधन
लखनऊ कार्यक्रम में करीब 1,000 VIP अतिथि शामिल हो रहे हैं, जिनमें—
400+ बिजनेसमैन
100+ डॉक्टर
300+ प्रशासनिक अधिकारी
देशभर से आए 5000 ब्रह्माकुमारीज सदस्य
शामिल हैं। बड़ी भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, ट्रैफिक विभाग और विशेष प्रबंधन टीमों को तैनात किया गया है।








