लखनऊ न्यूज़: राजधानी लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था और हाल ही में उसकी तैनाती लखनऊ पोस्ट ऑफिस में हुई थी।
निरीक्षण के दौरान डांट से बढ़ा मानसिक तनाव
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले सीआई दिलीप पाण्डेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। इस दौरान जीडीएस अंकित को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। परिजनों और सहकर्मियों का कहना है कि इसके बाद से वह गहरी मानसिक परेशानी में था।
मानसिक उत्पीड़न से आत्महत्या
बताया जा रहा है कि लगातार मानसिक दबाव और उत्पीड़न झेलते हुए अंकित ने गुरुवार सुबह पोस्ट ऑफिस परिसर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया और सहकर्मियों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या की वजहों की गहन जांच की जा रही है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।