Lucknow पुलिस ने गौतमबुद्ध मार्ग पर अवैध शराब बेचते युवक को दबोचा
लखनऊ: राजधानी के लखनऊ स्थित गौतमबुद्ध मार्ग, चारबाग में गुरुवार देर रात अवैध शराब बेचते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर हुसैनगंज शिवमंगल सिंह और उनके सहयोगी सिपाही मोनू सिंह ने की।
पुलिस ने सादे कपड़ों में निजी गाड़ी से पहुंचकर युवक को ग्राहक बनकर शराब मंगवाई और फिर दबोच लिया। अब पुलिस आरोपी से जुड़ी बाकी जानकारी जुटा रही है।
गुरुवार रात, इंस्पेक्टर हुसैनगंज और सिपाही सादे कपड़ों में मौके पर पहुंचे।
युवक ने सड़क किनारे खड़े इंस्पेक्टर से दो बियर मांगी, और रुपये लेने के बाद उसे काली पन्नी में थमा दिया।
तत्पश्चात पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसके निशानदेही पर ठेले के पीछे रखी कई बोतलें शराब और बियर बरामद कीं।
गिरफ्तार युवक की जानकारी
नाम: शिवम पाल
पता: अमीनाबाद, लखनऊ
WhatsApp
Facebook
X
Threads