Lucknow Police Commissionerate Transfer: सात अफसरों के तबादले, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इस Lucknow Police Commissionerate Transfer के तहत सात पुलिस अफसरों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। इसमें एक डीसीपी, पांच एडीसीपी और एक एसीपी शामिल हैं।
तबादलों की लिस्ट और नई जिम्मेदारियां
ममता रानी चौधरी (ADC/DCP मध्य) – अब डीसीपी महिला अपराध
गोपी नाथ सोनी (ADCP लखनऊ) – अब मुख्यालय
*किरण यादव (मुख्यालय) – अब एडीसीपी अपराध
अमित कुमार (ADCP अपराध) – अब पूर्वी जोन
जितेंद्र कुमार दूबे (ADCP उत्तरी जोन) – अब मध्य जोन
डॉ. अमोल मृस्कूट (ACP/ADCP बीकेटी) – अब उत्तरी जोन
ज्ञानेन्द्र सिंह (ACP यातायात) – अब ACP बीकेटी सर्किल
WhatsApp
Facebook
X
Threads