Lucknow: पुलिस लिखी कार की टक्कर से कारोबारी की मौत, समोसा देने जा रहा था युवक
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय कारोबारी युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पुलिस लिखी स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।
दोस्त को समोसा देने निकला था युवक
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान परवर पश्चिम, बिजनौर निवासी अनुराग सिंह के रूप में हुई है। अनुराग अविवाहित था और टेंट हाउस का कारोबार करता था। गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे वह बाइक से अपने घर के पास स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम कर रहे दोस्त को समोसा देने जा रहा था।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
घर से कुछ ही दूरी पर सड़क पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था, ने अनुराग की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार सड़क किनारे दीवार से भी जा टकराई।
ड्राइवर समेत चार लोग फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद सभी आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद अनुराग को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक के पिता अमर सिंह ने बिजनौर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कार चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। राहगीरों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि कार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डेहवा निवासी जितेंद्र लोधी चला रहा था।
पुलिस ने कार जब्त की, तलाश जारी
बिजनौर थाना प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। फरार कार चालक और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।







