
राजधानी लखनऊ में लूट, चोरी और छिनैती जैसी वारदातों को निजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी बीच बुधवार देर रात लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के सौमित्र वन (अकबरनगर) इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 16 मुकदमों में वांछित बदमाश कुलदीप के पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि कुलदीप बुद्धबाजार व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पॉकेटमारी और चोरी करता था। वहीं, उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है और फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।