लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कुछ ही घंटों बाद राजधानी की छवि को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल और उसके आसपास सजावट के लिए लगाए गए गमलों को कार और स्कूटी सवार लोग चोरी कर ले गए। अब इस मामले में FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है और मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र को फूलों और पौधों से सजाया गया था। ग्रीन कॉरिडोर और बसंत कुंज रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से हैंगिंग गमले लगाए गए थे।
PM के जाते ही बदले हालात, गमले ले जाने लगे लोग
प्रधानमंत्री के रवाना होने के कुछ घंटे बाद ही लोगों ने सजावट में लगे गमलों को चोरी करना शुरू कर दिया। स्कूटी और कार से आए युवक-युवतियां गमले उठाकर ले जाते नजर आए। वीडियो में कुछ लोग मुस्कुराते हुए गमले ले जाते दिख रहे हैं, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी को रोकते नजर नहीं आए।
बताया जा रहा है कि एक गमले की कीमत 90 से 100 रुपये के बीच है। कई जगहों पर गमले चोरी होने के बाद सिर्फ उनके स्टैंड ही बचे रह गए।
BJP झंडा लगी स्कूटी और बुर्का पहने महिला भी वीडियो में दिखी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक की स्कूटी पर भाजपा का झंडा लगा नजर आ रहा है। वहीं, एक बुर्का पहने महिला भी स्कूटी से उतरकर तेजी से 2-3 गमले उठाकर ले जाती दिखाई दे रही है।
युवक ने रोका, फिर भी नहीं माने लोग
वीडियो में एक स्थानीय युवक लोगों को रोकने की कोशिश करता दिखता है। वह कहता है कि गमले चोरी करना लखनऊ की तहजीब और संस्कृति के खिलाफ है और इससे शहर बदनाम होता है। इसके बावजूद लोग उसकी बातों को नजरअंदाज कर गमले उठाते रहे।
योगी की चेतावनी के बावजूद नहीं रुकी चोरी
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने G-20 कार्यक्रम के बाद गमले चोरी होने पर सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि लोग मर्सिडीज जैसी गाड़ियों में गमले भरकर ले गए, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसके बावजूद यह घटना सामने आ गई।
LDA का बयान: FIR दर्ज होगी, सुरक्षा बढ़ाई गई
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि गमला चोरी के मामले में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।वहीं, प्रेरणा स्थल पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और लोगों को समझाया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।








