Lucknow: दिवाली पर 54 जगहों पर लगेंगी 1,018 पटाखा दुकानें, पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश
दिवाली के रंगों और रोशनी से पहले Lucknow प्रशासन ने पटाखों की बिक्री को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस बार शहर में 54 जगहों पर 1,018 लाइसेंसधारी पटाखा दुकानें लगाई जाएंगी। दुकानदारों को 5 दिन तक पटाखे बेचने की अनुमति दी गई है।
Lucknow Police ने बढ़ाई निगरानी, अवैध भंडारण पर सख्ती
Lucknow Police और प्रशासन ने गुडंबा के बेहटा विस्फोट कांड के बाद अवैध पटाखा भंडारण करने वालों पर निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि सिर्फ उन्हीं व्यापारियों को लाइसेंस दिया गया है जो सभी सुरक्षा मानकों पर खरे उतरे हैं।पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाएगी और किसी भी अवैध बिक्री या भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लाइसेंसधारी दुकानों से ही खरीदें पटाखे
Police अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंसधारी दुकानों से ही पटाखे खरीदें।इसके लिए प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं और निर्माताओं के साथ बैठक कर भंडारण, परिवहन और बिक्री को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।पुलिस ने सभी एसीपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि संदिग्ध या अवैध गतिविधि की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जाए।
कहां लगेंगी पटाखा दुकानें
Lucknow में पटाखा बाजार कई प्रमुख मैदानों और स्थलों पर लगाई जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:
चौक का आरएस लान
आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास बादशाह खेड़ा
ऐशबाग का रस्तोगी इंटर कॉलेज मैदान
नाका का डीएवी कॉलेज ग्राउंड
हजरतगंज का लक्ष्मण मेला मैदान
आलमबाग का भट्टान मैदान
आशियाना का कथावाचक मैदान
निशातगंज का राजकीय इंटर कॉलेज मैदान
पारा, दुबग्गा, काकोरी, विकासनगर, इंदिरानगर, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज और गोसाईगंज जैसी जगहें।
सभी स्थानों पर Police और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीमें सुरक्षा और निगरानी में रहेंगी।
हाल के दिनों में Lucknow Police ने बेहटा, मोहनलालगंज, काकोरी समेत कई इलाकों में छापेमारी कर अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया है।