Lucknow: ओवरब्रिज के नीचे बोरे में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह विक्रम नगर ओवरब्रिज के नीचे एक युवक का नग्न शव बोरे में बंद मिला। शव के गले में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह शव सब्जी मंडी के पास कूड़े के ढेर में बरामद हुआ। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मौके पर पहुंची Police, जांच शुरू
सूचना मिलते ही Police टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पारा थाना प्रभारी ने बताया कि शव की हालत देखकर यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष बताई जा रही है।
Forensic टीम और CCTV जांच जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए Police ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। साथ ही, आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि संदिग्धों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
FIR दर्ज करने की तैयारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले में FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता युवक की तलाश भी कर रही है ताकि शव की पहचान हो सके।