Lucknow News: बच्ची ने सीएम योगी से मांगा एडमिशन, बोली- Doctor बनना चाहती हूं
Lucknow News Update: लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक भावुक वाकया सामने आया। कानपुर की मासूम बच्ची ने मुख्यमंत्री से कहा— “मुख्यमंत्री जी, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर Doctor बनना चाहती हूं।”
बच्ची ने मांगा एडमिशन, सीएम योगी ने दिया भरोसा
जैसे ही बच्ची ने एडमिशन की गुहार लगाई, सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बच्ची से बातचीत की, उसके सपनों के बारे में पूछा और चॉकलेट भी दी। मायरा ने कहा— “बाबा ने कहा है मेरा एडमिशन हो जाएगा।”
जनता दर्शन में भावुक पल
जनता दर्शन के दौरान मायरा अपनी मां के साथ पहुंची थीं। मां ने सीएम को बताया कि वह लंबे समय से बेटी का एडमिशन कराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही। सीएम योगी ने बच्ची से सीधे सवाल किया— “क्या बनोगी?” तो बच्ची ने तपाक से जवाब दिया— “Doctor बनना चाहती हूं।”
यह Lucknow News केवल बच्ची तक सीमित नहीं रही। इससे पहले भी मुरादाबाद की वाची और गोरखपुर की पंखुड़ी जैसी बच्चियों ने जनता दर्शन में सीएम से एडमिशन और फीस माफी की फरियाद की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत पूरा कराया।