Lucknow News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत, ड्राइवर हिरासत में
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।यह हादसा बुधवार रात करीब 10:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कबीरपुर कट के पास हुआ।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ की ओर जा रही स्विफ्ट वीडीआई कार (UP 32 EU 9389) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।हादसे में घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची,दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया, और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
																			
										WhatsApp									
																	
													
																			
										Facebook									
																	
													
																			
										X									
																	
													
																			
										Threads									
																	
													 
								 
															 
															 
															
 
															










 
											




