Lucknow News: वीकेंड पर रूमी गेट बना पार्किंग ज़ोन, सेल्फी में गाड़ियां; पर्यटक परेशान
वीकेंड के दौरान दिल्ली, गुरुग्राम और आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक लखनऊ घूमने पहुंचते हैं। लेकिन ऐतिहासिक रूमी गेट पर हालात ऐसे बन जाते हैं कि पैर रखने तक की जगह नहीं बचती। रूमी गेट के सामने और आसपास सैकड़ों गाड़ियां पार्क कर दी जाती हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था फैल जाती है।
इस दौरान पर्यटकों से पार्किंग शुल्क भी वसूला जाता है। कार से ₹30 और बस से ₹100 तक की पार्किंग फीस ली जाती है
सेल्फी में रूमी गेट नहीं, दिखती हैं गाड़ियां
पर्यटकों का कहना है कि वे लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के साथ फोटो और सेल्फी लेने के इरादे से आए थे, लेकिन यहां पहुंचकर स्थिति बिल्कुल अलग नजर आई।सेल्फी लेने पर रूमी गेट की जगह बसें, कारें और ई-रिक्शा बैकग्राउंड में नजर आते हैं। कई लोगों ने बताया कि वे एक भी अच्छी फोटो नहीं ले पाए।
वीकेंड पर रूमी गेट के सामने सिर्फ गाड़ियां
वीकेंड के दिनों में रूमी गेट के सामने गाड़ियों की कतारें लग जाती हैं।इसके अलावा ठेली-खोमचे और अव्यवस्थित यातायात हालात को और खराब कर देते हैं।लोग जब तस्वीरें लेते हैं, तो हर फ्रेम में वाहन ही नजर आते हैं।
2 साल चला रेनोवेशन, खर्च हुए ₹1.5 करोड़
रूमी गेट का 2022 से नवंबर 2024 तक रेनोवेशन किया गया, जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुए।रूमी गेट, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी हुसैनाबाद ट्रस्ट की देखरेख में हैं।इस रेनोवेशन का कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, लखनऊ शाखा द्वारा कराया गया था।
संरचना को गेटवे ऑफ इंडिया और इंडिया गेट की तर्ज पर विकसित किया गया। ताजमहल की तरह सेल्फी के लिए बेंच भी बनाई गईं, लेकिन अब इनके आसपास हर तरफ पार्किंग हो रही है।
पार्किंग पर्ची पर संस्था का नाम नहीं
रूमी गेट के आसपास पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन पर्चियों पर किसी संस्था या विभाग का नाम दर्ज नहीं होता।जब पार्किंग वसूली कर रहे लोगों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कुछ देर के लिए वहां से हट गए।
‘रूमी गेट के आसपास वाहन प्रतिबंधित होने चाहिए’
पर्यटकों का कहना है कि ऐतिहासिक स्मारक के आसपास वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध होना चाहिए।लोगों ने तुलना करते हुए कहा कि इंडिया गेट जैसे स्मारकों पर पार्किंग दूर होती है, जिससे लोग बिना ट्रैफिक के स्मारक का आनंद ले पाते हैं।
रूमी गेट के मामले में गाड़ियों की वजह से
न तो ठीक से घूम पा रहे हैं
न ही स्मारक की खूबसूरती देख पा रहे हैं
और न ही अच्छी तस्वीरें ले पा रहे हैं
पर्यटकों ने आशंका जताई कि विदेशी पर्यटक अगर यहां आएंगे तो गलत संदेश जाएगा।








