Lucknow News: मां की डांट से नाराज़ होकर घर से भागा 11 साल का बच्चा, 1200 KM दूर अहमदाबाद में सकुशल मिला
लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र से एक राहत भरी खबर सामने आई है। मां की डांट से नाराज़ होकर घर से भागा 11 साल का बच्चा तीन दिन बाद करीब 1200 किलोमीटर दूर गुजरात के अहमदाबाद में सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। Lucknow Police से मिले इनपुट के बाद Ahmedabad Police ने बच्चे को सकुशल खोज निकाला।फिलहाल बच्चे को वापस लाने के लिए लखनऊ पुलिस की टीम परिजनों के साथ अहमदाबाद रवाना हो गई है।
स्कूल से लौटने के बाद हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर निवासी बृजेश कुमार सुमन, जो पेशे से शिक्षक हैं, का 11 वर्षीय बेटा एक निजी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। 10 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद स्कूल में शरारत की शिकायत मिलने पर मां ने बच्चे को डांट दिया। इससे नाराज़ होकर बच्चा साइकिल लेकर घर से निकल गया।
शुरुआत में परिवार को लगा कि बच्चा आसपास ही होगा, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास खोजबीन के बाद गाजीपुर थाने में Missing Child Report दर्ज कराई गई।
National Portal और Track Child से मिली सफलता
पिता ने पुलिस को बच्चे का हुलिया, कपड़े और अन्य विवरण उपलब्ध कराए। इसके बाद Lucknow Police ने न सिर्फ शहर बल्कि आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया।बच्चे की जानकारी National Portal of India Police और Track Child Portal पर भी अपलोड की गई। इन्हीं पोर्टल्स के जरिए बच्चे की लोकेशन ट्रेस हुई और पता चला कि वह गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुका है।
Ahmedabad Police ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
13 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे, अहमदाबाद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद किया और पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लखनऊ पुलिस से संपर्क किया।गाजीपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।








