Lucknow News: झमाझम बारिश से एयरपोर्ट की छत टपकी, स्कूल बंद; रेड अलर्ट जारी
लखनऊ: राजधानी में रात से हो रही झमाझम बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार 7 दिन से हो रही लखनऊ बारिश के बाद अमौसी एयरपोर्ट की छत टपकने लगी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गंगटिक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के पास बने चक्रवात तथा पंजाब के पास पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है, जिससे तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट
Lucknow News के मुताबिक, लखनऊ के अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, जौनपुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, उन्नाव और प्रयागराज में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
2 अगस्त से शुरू हुई बारिश के चलते लखनऊ में जलभराव के हालात हैं। पिछले 7 दिनों में 2 बच्चों की मौत नालों में डूबने से हो चुकी है, जबकि एक लड़का इंदिरा डैम और एक व्यक्ति गोमती नदी में बहकर लापता है। मड़ियांव में बिजली के खंभे में करंट उतरने से एक गाय और बंथरा में एक भैंस की भी मौत हुई है।