Lucknow News: चौकी इंचार्ज ₹2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 50 लाख की डील का खुलासा
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में महानगर थाना क्षेत्र की पेपरमिल चौकी से पुलिस विभाग की साख पर फिर बट्टा लगा है।एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को ₹2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।दारोगा पर आरोप है कि उसने एक गैंगरेप केस से नाम हटाने के बदले ₹50 लाख की डिमांड की थी।
फर्जी गैंगरेप केस से नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, आरोपी दारोगा ने एक व्यक्ति से फर्जी गैंगरेप केस में नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
पहले ₹50 लाख की डील तय की गई थी, बाद में बातचीत घटकर ₹2 लाख रुपये पर आ गई।पीड़ित युवक ने तंग आकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया, जिसके बाद जाल बिछाया गया।
एंटी करप्शन टीम ने चौकी के अंदर की कार्रवाई
जैसे ही पीड़ित व्यक्ति रिश्वत की रकम लेकर चौकी पहुंचा,पहले से तैनात एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया।टीम ने मौके से रकम बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।इस कार्रवाई के बाद लखनऊ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
चौकी के अंदर हुई यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।एंटी करप्शन टीम अब आरोपी अधिकारी के खिलाफ विस्तृत जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है।वहीं, विभागीय सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सस्पेंशन और विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
								 
															 
															 
															
 
															










 
											




