उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के PGI इलाके में 9वीं कक्षा की एक छात्रा सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामला एक्सीडेंट या हत्या की कोशिश—दोनों एंगल से जांच के घेरे में है।
क्रिसमस डे पर दोस्तों के साथ निकली थी छात्रा
बताया गया कि छात्रा 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। कुछ समय बाद परिवार को फोन कर हादसे की सूचना दी गई। इसके बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि छात्रा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार से अस्पताल पहुंचाया है।
मॉल ले जाने की बात, रास्ता बदला
परिजनों के अनुसार, छात्रा को एक मॉल ले जाने की बात कहकर घर से निकला गया था, लेकिन बाद में उसे दूसरे मॉल और फिर सुनसान इलाके की ओर ले जाया गया। देर होने पर छात्रा से संपर्क किया गया, तो उसने जल्द लौटने की बात कही। इसके कुछ ही मिनट बाद एक्सीडेंट की सूचना दी गई।
घटनास्थल पर हादसे के कोई पुख्ता सबूत नहीं
परिवार का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को तुरंत नहीं दी गई। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो आसपास के लोगों को किसी एक्सीडेंट की जानकारी नहीं थी। पुलिस रिकॉर्ड में भी फिलहाल किसी सड़क हादसे की पुष्टि नहीं हो रही है।
साथ गए कुछ दोस्त संपर्क से बाहर
घटना के बाद छात्रा के साथ मौजूद कुछ दोस्त फरार बताए जा रहे हैं और उन्होंने न तो अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया और न ही परिवार से संपर्क किया। इसी वजह से परिवार ने इसे सिर्फ हादसा मानने से इनकार किया है और साजिश की आशंका जताई है।








