
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नशे की हालत में दो युवतियाँ और एक युवक सड़क पर पुलिस से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे गली-गलौज और उत्पात कर रहे थे, जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस “हफ्ता लेती है”, परिवाद को अनसुना करके युवकों को थाने ले जाकर हिरासत में लिया गया
गोमतीनगर स्थित समिट बिल्डिंग के बाहर देर रात नशे में युवक-युवतियों का हंगामा हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाद बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन नशे में युवक बेख़ौफ़ बनकर कैमरा रिकॉर्डिंग भी करता रहा और गाली-गलौज करता रहा। पुलिस ने उसे और युवतियों को थाने भेजकर हिरासत में लिया
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी (गोमतीनगर विस्तार) ने बताया कि यह मामला गुरुवार शाम लगभग 5 बजे की है, जब नशे में युवक-युवतियों की शिकायत पुलिस को मिली। शांत करने पर युवक ने पुलिस से विवाद करना शुरू कर दिया, जिसने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने की स्थिति बनाई