लखनऊ: निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार सुबह नाले से युवक का शव मिला। शव उतराता हुआ दिखाई दिया और पास की सड़क पर खून के धब्बे तथा खून से सनी चप्पल भी बरामद हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
घटनास्थल से बरामद सबूत
सड़क पर खून के धब्बे
खून से सनी चप्पल
शव नाले में उतराता मिला
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।
गांव के लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में डाल दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
WhatsApp
Facebook
X
Threads