Lucknow Nagar Nigam बैठक में मेयर सुषमा खारवाल और नगर आयुक्त में टकराव, हंगामे के बाद बैठक भंग
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला।बैठक में बीजेपी मेयर सुषमा खारवाल और नगर आयुक्त आईएएस गौरव कुमार के बीच अधिकारों और फैसले लेने की प्रक्रिया को लेकर तीखी बहस हो गई।विवाद इतना बढ़ा कि मेयर ने बैठक को बीच में ही भंग कर दिया।
यह घटना 24 अक्टूबर को नगर निगम मुख्यालय में हुई, जहां कई सभासद और निगम अधिकारी मौजूद थे।बैठक के दौरान मेयर खारवाल ने नगर आयुक्त के कामकाज पर गंभीर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि कई योजनाएं अधर में लटकी हैं तथा अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है।
मृतक आश्रितों की नौकरी और अधूरे विकास कार्यों पर नाराजगी
मेयर ने कहा कि मृतक आश्रितों को अब तक नौकरी नहीं दी गई, जबकि इसके लिए बार-बार निर्देश जारी किए जा चुके हैं।इसके अलावा, शहर की सड़कों के पैच वर्क और मरम्मत कार्य भी अधूरे पड़े हैं।इस पर नगर आयुक्त गौरव कुमार का जवाब मेयर को संतोषजनक नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।
सभासदों में भी बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
विवाद के दौरान कुछ सभासदों ने मेयर का समर्थन किया, जबकि कुछ नगर आयुक्त के पक्ष में बोलने लगे, जिससे माहौल और गरमाता चला गया।इस बीच मेयर ने कहा कि “जनता के हितों से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”वहीं, नगर आयुक्त ने अपनी सफाई में कहा कि सभी कार्य प्रक्रिया में हैं और विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है।बैठक में हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में मेयर और नगर आयुक्त के बीच हुई तीखी बहस साफ सुनाई दे रही है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।बीजेपी शासित नगर निगम में इस तरह का टकराव प्रशासनिक तालमेल पर सवाल खड़े कर रहा है।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




