लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा मजरा सलेमपुर में बड़ा हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह 4 साल के चचेरे भाई-बहन समेत तीन बच्चे लूनी नदी के किनारे खेलते-खेलते नहाने लगे। अचानक पानी गहरा होने से सभी डूबने लगे।
गांव के लोगों ने तुरंत नदी में कूदकर बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान विराट को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चचेरे भाई-बहन गौरव और हिमानी गहरे पानी में डूब गए। दोनों की मौत हो गई। यह दर्दनाक लखनऊ नदी हादसा पूरे इलाके में शोक का कारण बना।
परिजनों का गुस्सा और पोस्टमॉर्टम विवाद
बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा रहा। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद ही वे तैयार हुए। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, इस डूबने की घटना में अब तक कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
WhatsApp
Facebook
X
Threads