लखनऊ मर्डर केस: शादी के 9 महीने बाद पति ने गर्भवती पत्नी पर बांके से हमला, सास घायल
लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुडंबा थाना क्षेत्र के दसौली गांव में एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी पर बांके से हमला किया और मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्नी आठ महीने की गर्भवती थी और हमले के बाद उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
शादी के 9 महीने बाद हुआ खूनी कांड
दिसंबर 2024 में हुई शादी के बाद यह वारदात सामने आई। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद युवक ने अचानक हमला कर दिया।
बहन की चीख पर जुटे लोग
घटना के दौरान आरोपी की बहन चीखते हुए बाहर भागी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और युवक को पकड़कर खंभे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मकान मालिक और पड़ोसियों की गवाही
मकान मालिक और पड़ोसियों ने बताया कि घर में भंडारा चल रहा था, तभी चीख-पुकार सुनाई दी। अंदर देखा तो सास-बहू खून से लथपथ हालत में जमीन पर तड़प रही थीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ससुर का बयान
परिजनों ने बताया कि बहू आठ महीने की गर्भवती थी। पति-पत्नी के बीच सामान्य नोकझोंक होती थी, लेकिन इस तरह की घटना की किसी को उम्मीद नहीं थी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सने कपड़े और हथियार बरामद किए। घायलों को तुरंत KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।