लखनऊ में बिना लाइसेंस कुत्ता रखने वालों पर नगर निगम की कार्रवाई, ₹22 हजार का जुर्माना
लखनऊ नगर निगम ने बिना लाइसेंस पालतू कुत्ते रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है।शुक्रवार सुबह नगर निगम जोन-4 टीम ने कई इलाकों में डॉग लाइसेंस चेकिंग ड्राइव चलाई। इस दौरान चार लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुल ₹22 हजार की वसूली की गई।
लोहिया पार्क और गोमतीनगर में चला चेकिंग अभियान
नगर निगम की टीम ने लोहिया पार्क, विराट खंड, विशाल खंड और 1090 चौराहे के आसपास चेकिंग की।बिना लाइसेंस पाए गए चार डॉग ओनर्स पर कार्रवाई की गई।वहीं, दो लोगों ने मौके पर ही नया डॉग लाइसेंस बनवाया, जिसकी राशि समेत कुल ₹22,000 नगर निगम कोष में जमा की गई।एक लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता अस्थायी रूप से जब्त किया गया, जिसे जुर्माना अदा करने के बाद वापस छोड़ दिया गया।
चेकिंग के दौरान दिखा हंगामा, कई लोग भागे
चेकिंग के दौरान कुछ लोग अपने कुत्तों के साथ मौके से भागते नजर आए, जबकि कुछ ने निरीक्षण टीम को प्रभावित करने की कोशिश की।नगर निगम ने ऐसे मामलों में नोटिस जारी करने की तैयारी की है।हालांकि, कई डॉग ओनर्स वैक्सीनेशन कार्ड और लाइसेंस दस्तावेजों के साथ नियमों का पालन करते पाए गए।
नगर निगम की अपील — पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनवाना अनिवार्य
नगर निगम का कहना है कि शहर में लगभग 10,000 पालतू कुत्ते हैं, लेकिन बहुत से लोग बिना लाइसेंस पालतू रखे हुए हैं।अधिकारियों ने अपील की कि सभी पालतू श्वान मालिक लाइसेंस बनवाएं ताकि जुर्माने से बचा जा सके और शहर में स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।साथ ही, कुत्तों को टहलाने के दौरान मजबूत पट्टा का उपयोग करना अनिवार्य बताया गया है।








