Lucknow News Today: मोहनलालगंज तहसील में वकीलों का हंगामा, समाधान दिवस बना ‘समस्या दिवस’
लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस उस वक्त समस्या दिवस में तब्दील हो गया, जब वकीलों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्र हो गए और SDM के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान “SDM तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” और “तहसीलदार मुर्दाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे।
यह समाधान दिवस योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल कार्यक्रम है, लेकिन इस दौरान प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई। जानकारी के अनुसार, प्रभारी ADM समेत पुलिस और अन्य विभागों के कई अधिकारी सुबह 11:40 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे फरियादियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और आम लोगों में नाराजगी देखी गई।
तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप
वकीलों का आरोप है कि उनकी सहमति और राय के बिना सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उपनिबंधक कार्यालय खोल दिया गया, जिससे आमजन और अधिवक्ताओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही, तहसील न्यायालयों के आदेशों का निर्धारित समय सीमा में पालन नहीं किया जा रहा, जबकि अविवादित वरासत से जुड़ी पत्रावलियां महीनों से लंबित हैं।
मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई मामलों में समय पर आख्या नहीं दी जाती और अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आई हैं। आरोप लगाया गया कि दलालों के जरिए पत्रावलियों का निस्तारण किया जा रहा है और सबसे पहले तहसील से दलालों को बाहर किया जाना चाहिए।
वकीलों की प्रमुख मांगें
दलालों पर तत्काल रोक
न्यायालयी आदेशों का समय पर पालन
लंबित वरासत मामलों का शीघ्र निस्तारण
नई महिला लेखपालों को प्रशिक्षण के बाद ही स्वतंत्र प्रभार
तहसील परिसर और मुख्य गेट की साफ-सफाई
वकीलों के साथ किसान संगठनों और आमजन ने भी समर्थन में नारेबाजी की। बार एसोसिएशन ने साफ कहा कि जब तक समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान नहीं होगा, तब तक न्यायिक कार्य सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं है।







