
लखनऊ में बच्चे को अगवा किया: मुखबिर समझकर कब्रिस्तान में बोतल से किया हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में बच्चे को अगवा किया गया क्योंकि कुछ टेंपो चालकों को शक था कि वह पुलिस का मुखबिर है। 12 साल के मासूम को जबरन उठाकर कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां आरोपियों ने उसके चेहरे और सिर पर शराब की बोतल से बेरहमी से वार किया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है। घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
लखनऊ में बच्चे को अगवा किया गया — यह दिल दहला देने वाली घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां 12 साल के अजय को कुछ टेंपो चालकों ने पुलिस का मुखबिर समझकर किडनैप कर लिया। अजय, जो बहराइच का रहने वाला है और कैसरबाग बस अड्डे पर पानी बेचता था, सोमवार रात इस भयावह हमले का शिकार हुआ।
आरोपियों – आमिर, आसिफ, सैफ और सुशील – ने अजय को विक्रम टेंपो में जबरन बैठाकर खदरा इलाके की ओर ले गए। रास्ते में उसके चिल्लाने पर मुंह कपड़े से बांध दिया और खदरा के कब्रिस्तान में ले जाकर शराब की बोतल तोड़कर उसके चेहरे और सिर पर हमला किया।
घटना के बाद अजय लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा मिला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।