Lucknow Match Cancelled: कोहरे के कारण भारत-अफ्रीका T20 रद्द, फैंस भड़के, BCCI करेगा टिकट रिफंड
लखनऊ में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला T20 मैच रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने की खबर मिलते ही क्रिकेट फैंस में भारी नाराजगी देखने को मिली। कई दर्शक गुस्से में स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए।
‘तीन बोरा गेहूं बेचकर टिकट खरीदा’ – फैन का दर्द
स्टेडियम के बाहर एक युवक भावुक होकर चिल्लाता दिखा—“तीन बोरा गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था, मेरा पैसा वापस करो”।वह बार-बार अपना टिकट दिखाकर रिफंड की मांग कर रहा था। लखनऊ के क्रिकेट फैन आशीष जायसवाल ने बताया कि उन्होंने VIP टिकट खरीदा था, वहीं नेपाल से आए शशांक मिश्रा ने कहा कि वह बहुत दूर से मैच देखने आए थे, लेकिन मैच रद्द होने से उन्हें बेहद निराशा हुई।
500 से 25 हजार तक के टिकट, अब मिलेगा रिफंड
भारत-अफ्रीका T20 मैच के लिए फैंस ने ₹500 से ₹25,000 तक के टिकट खरीदे थे। मैच रद्द होने के बाद BCCI Ticket Refund को लेकर स्थिति साफ की गई है।बीसीसीआई ने घोषणा की है कि सभी दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा लौटाया जाएगा।
कोहरे के कारण टॉस भी नहीं हो सका
लखनऊ में मंगलवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ था। मैच के दिन हालात इतने खराब थे कि टॉस तक नहीं हो पाया। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि अंपायर्स ने 6 बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण आखिरकार मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
इकाना स्टेडियम में उमड़ा था जनसैलाब
यह मुकाबला 17 दिसंबर को इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाना था। कोहरे के बावजूद हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचे। सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर शंख लेकर पहुंचे और भारत की जीत के लिए शंखनाद किया। साधु-संत भी मैच देखने आए थे, लेकिन कोहरे ने सारा उत्साह खत्म कर दिया।
फैंस की नाराजगी: ‘इतना पैसा खर्च किया, अब क्या?’
स्टेडियम से बाहर निकलते वक्त लखनऊ के कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने काफी पैसा खर्च कर मैच देखने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा, “अगर टिकट का पैसा वापस नहीं मिला, तो यह बहुत गलत होगा।”
मैच रद्द होने पर नेताओं की प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने X पर तंज कसते हुए लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो पा रहा। उन्होंने इसे कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग बताया।वहीं कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा कि यह केवल एक मैच रद्द होने का मामला नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की गंभीर समस्या को दर्शाता है, जिस पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।








