
इंदिरानगर हत्या कांड: 10 साल पुरानी रंजिश में नारियल पानी विक्रेता की हत्या, पांच गिरफ्तार
लखनऊ के इंदिरानगर में नारियल पानी विक्रेता मनोज की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मनोज, जो कि सीतापुर के सिधौली का रहने वाला था, इंदिरानगर की शिव बिहार कॉलोनी में किराये पर रहता था और सेक्टर-14 स्थित माही मेडिकल के सामने ठेला लगाता था।
हत्या की वारदात:
22 जून की रात करीब 9 बजे, जब मनोज अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता रमाकांत की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
10 साल पुराना विवाद बना हत्याकांड की वजह:
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अनूप कुमार उर्फ सोनू कश्यप है। वर्ष 2015 में सोनू और मनोज कल्याणपुर में एक ही किराए के मकान में रहते थे। उसी दौरान मनोज ने सोनू की मां के साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट गुडंबा थाने में दर्ज हुई थी। इस घटना के बाद से मनोज और उसका परिवार फरार हो गया था, और सोनू पिछले 10 वर्षों से बदला लेने की फिराक में था।
हत्या की पूरी साजिश:
करीब तीन महीने पहले सोनू ने मनोज को माही मेडिकल के पास ठेला लगाते देखा और उसी समय बदला लेने की योजना बनाई। उसने सनी कश्यप, सलामू, रंजीत कुमार और रहमत अली को इस साजिश में शामिल किया और बदले के बाद पार्टी देने का लालच दिया।
सलामू ने लोहे की रॉड लाने की जिम्मेदारी ली। घटना वाली रात, सभी आरोपी मुंशी पुलिया चौराहे के पास इकट्ठा हुए और जैसे ही मनोज अवध विहार के पास पहुंचा, उस पर अचानक हमला कर दिया गया। उसे रॉड, लाठी और साइलेंसर से बुरी तरह पीटा गया। जब वह अचेत हो गया, तो आरोपी उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। बाद में सभी ने मिलकर पार्टी भी की।