लखनऊ मड़ियांव फ्लाईओवर पर कूड़े का अंबार, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
लखनऊ में स्वच्छता अभियान के दावों के बीच एक अजीब वाकया सामने आया है। लखनऊ मड़ियांव फ्लाईओवर के नीचे जमा कूड़े के ढेर पर लोगों ने चारपाई डालकर विरोध किया और “नगर निगम मुर्दाबाद” के नारे लगाए। गंदगी और बदबू के बीच बैठकर लोगों ने तंज कसा – “पता नहीं कैसे लखनऊ को स्वच्छता रैंकिंग में जगह मिलती है।”
कूड़े के अंबार से बढ़ी परेशानी
सीतापुर रोड स्थित लखनऊ मड़ियांव फ्लाईओवर के नीचे लंबे समय से कूड़ा डंप किया जा रहा है। इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को बदबू और गंदगी झेलनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
अजीत कुमार मौर्य की अगुवाई में विरोध
स्थानीय लोगों की अगुवाई अजीत कुमार मौर्य ने की। उन्होंने कहा कि कचरे के ढेर से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अब वे कूड़े के बीच बैठकर खाना भी खाएंगे।
नगर निगम पर गंभीर आरोप
लोगों का कहना है कि डोर-टू-डोर कलेक्शन केवल नाम का है। वास्तव में कूड़ा सड़क पर ही डंप कर दिया जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा है कि यदि तुरंत कूड़ा नहीं हटाया गया तो क्षेत्रीय लोग इकट्ठा होकर लखनऊ मड़ियांव फ्लाईओवर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।